Markets

MTNL के लिए आ सकता है रिवाइवल प्लान, बच सकती है NCLT में जाने से; शेयर 8% उछला

Last Updated on October 14, 2024 13:06, PM by Pawan

MTNL Stock Price: कर्ज में डूबी सरकारी टेलिकॉम कंपनी महानगर टेलिफोन निगम लिमिटेड (MTNL) के शेयरों में 14 अक्टूबर को इंट्राडे में 8 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी दिखी। कहा जा रहा है कि कंपनी के लिए रिवाइवल प्लान ढूंढा जा सकता है और हो सकता है कि रिजॉल्यूशन के लिए यह NCLT में न जाए। यह जानकारी CNBC-TV18 को सोर्सेज से मिली है।

इस अपडेट के चलते MTNL के शेयरों में खरीद बढ़ी है। 14 अक्टूबर को बीएसई पर सुबह MTNL का शेयर लाल निशान में 50.42 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 8.6 प्रतिशत तक उछला और 55.36 रुपये के हाई तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 3400 करोड़ रुपये से ज्यादा है। बीएसई पर शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 10 प्रतिशत सर्किट लिमिट के साथ 56.02 रुपये है।

MTNL का NCLT में जाना PSUs के लिए अच्छी मिसाल नहीं

MTNL पर कई बैंकों का 31,944.51 करोड़ रुपये का कर्ज है। सूत्रों का कहना है कि MTNL का NCLT में जाना PSUs के लिए अच्छी मिसाल कायम नहीं कर सकता है। MTNL में फंड डालने का एक रास्ता हो सकता है और सचिवों की एक समिति वर्तमान में मामले की जांच कर रही है। सूत्रों ने CNBC-TV18 को बताया कि नकदी की कमी से जूझ रही MTN में 8,000 करोड़ रुपये के फंड डालने की जरूरत हो सकती है।

SBI ने MTNL के ऋण खातों को घोषित किया सब-स्टैंडर्ड NPA

हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने MTNL के ऋण खातों को 30 जून से किस्तों और ब्याज का भुगतान न करने के कारण सब-स्टैंडर्ड NPA घोषित किया था। बैंक उन खातों को NPA-सब-स्टैंडर्ड के रूप में क्लासिफाई करते हैं, जिनका डिफॉल्ट पीरियड 12 महीने से कम है और जो बकाया चुकाने की क्षमता रखते हैं।

इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक और यूनियन बैंक समेत कई बैंकों ने बकाया भुगतान न करने पर MTNL के खिलाफ कार्रवाई की है। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में सॉवरेन गारंटी बॉन्ड से उत्पन्न ब्याज के भुगतान के लिए सरकार से 1,151.65 करोड़ रुपये मांगे हैं। इसके अलावा, सरकार ने बजट में MTNL बॉन्ड के प्रिंसिपल अमाउंट के भुगतान के लिए 3,668.97 करोड़ रुपये आवंटित किए।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top