Last Updated on October 14, 2024 22:02, PM by Pawan
Reliance Jio Q2 Results: रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी कर दिए हैं। सितंबर तिमाही में जियो का सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 23.4% बढ़कर ₹6,539 करोड़ हो गया। वहीं, कंपनी का सितंबर तिमाही में तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) नेट प्रॉफिट 14.76% बढ़ा है। यह Q1FY25 में 5,698 रुपये से 6,539 करोड़ रुपये हो गई। सितंबर में समाप्त तिमाही के दौरान मुकेश अंबानी की इस कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 18% रेवेन्यू बढ़ा है। वहीं, तिमाही दर तिमाही 7.67% बढ़कर 31,709 करोड़ रुपये हो गया। बता दें कि यह Q1FY25 में 29,449 करोड़ रुपये था।
जियो का एआरपीयू या प्रति ग्राहक औसत राजस्व 195.1 रुपये आया, जो साल दर साल 7.4% और क्रमिक रूप से 181.7 रुपये से अधिक है।
