Last Updated on October 11, 2024 10:59, AM by Pawan
Indus Towers Shares: टावर कंपनी इंडस टावर्स के शेयरों को सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले से करारा झटका लगा था और पांच दिनों में यह 8 फीसदी से अधिक टूट गया। हालांकि शेयरों की इस तेज गिरावट का निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे तीन कारोबारी दिनों में यह करीब 5 फीसदी उछल गया। आज भी इसमें खरीदारी का अच्छा रुझान है। इस रुझान को वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सिटी की रिपोर्ट से भी अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। सिटी इस गिरावट को निवेश के शानदार मौके के तौर पर देख रहा है। फिलहाल यह 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 381.45 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 1.08 फीसदी उछलकर 382.75 रुपये पर पहुंच गया था।
Indus Towers में Citi को क्यों दिख रहा मौका?
सिटी के मुताबिक इंडस टावर्स की गिरावट निवेश का शानदार मौका है। गिरावट चलते इसका वैल्यूएशन लॉन्ग-टर्म मीन लेवल पर आ गया है। तुलना करें तो इसका शेयर बाकी घरेलू टावर कंपनी के मुकाबले 20 फीसदी डिस्काउंट पर है। ब्रोकरेज ने इसे फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 500 रुपये फिक्स किया है। हालांकि अभी तीन अहम इवेंट्स पर ब्रोकरेज की नजर रहेगी, जिसमें से पहला तो इसका तिमाही नतीजा है जो 22 अक्टूबर को जारी होगा। इन नतीजों से यह पता चलेगा कि बकाया कितना रिकवर हुआ और नए किराएदार के आउटलुक पर स्पष्टता आएगी। इसके अलावा यह भी देखना अहम होगा कि वोडाफोन आइडिया को बैंक से कितनी फंडिंग हो पाती है और सरकार टेलीकॉम कंपनियों को बैंक गारंटी की जरूरतों में कितनी राहत देती है।
एक साल में दोगुने से अधिक चढ़े हैं शेयर
इंडस टावर्स के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 27 अक्टूबर 2023 को यह 166.75 रुपये के भाव पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से करीब 10 महीने में यह 166 फीसदी से अधिक उछलकर पिछले महीने 2 सितंबर 2024 को 460.70 रुपये पर पहुंच गए जो इसके शेयरों के एक साल का रिकॉर्ड हाई है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
