Uncategorized

AI से जुड़े 4000 कैमरे लगाएगी कंपनी, ऑर्डर की खबर के बाद शेयर पर टूटे निवेशक

Last Updated on October 8, 2024 19:49, PM by Pawan

 

Allied Digital Share: आईटी सेक्टर से जुड़ी स्मॉल कैप कंपनी- एलाइड डिजिटल सर्विसेज लिमिटेड को 430 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर के बाद 8 अक्टूबर को एलाइड डिजिटल के शेयरों में 18 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई। ट्रेडिंग के दौरान शेयर 288.70 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। कारोबार के अंत में शेयर 15.68% बढ़कर 283.25 रुपये पर बंद हुआ।

शेयर के 52 हफ्ते का हाई

5 सितंबर 2024 को शेयर की कीमत 319.55 रुपये पर थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। अक्टूबर 2023 में शेयर की कीमत 110.65 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक शेयर ने 2024 में अब तक 107.59 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले तीन वर्षों में शेयर ने 232.84 प्रतिशत का रिटर्न दिया।

क्या है डील की डिटेल

एलाइड डिजिटल ने पुणे में एआई-सक्षम कैमरे तैनात करने के लिए पुणे पुलिस और महाराष्ट्र सरकार के साथ सहयोग किया है। कंपनी ने मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा- इस अहम परियोजना में पुणे के सिक्योरिटी इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए एलाइड डिजिटल डिजाइन, आर्किटेक्ट, इंटीग्रेटेड, कार्यान्वयन और समाधानों के एक व्यापक सेट को अनुकूलित किया जाएगा। कंपनी पूरे पुणे शहर में 1400 से अधिक रणनीतिक स्थानों पर 4,000 से अधिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सक्षम कैमरे तैनात करेगी।

शेयरहोल्डिंग पैटर्न

एलाइड डिजिटल सर्विसेज लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 52.09 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 47.91 फीसदी हिस्सेदारी है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top