Last Updated on October 8, 2024 21:10, PM by Pawan
RPP Infra Projects share: सिविल कंस्ट्रक्शन से जुड़ी कंपनी- आरपीपी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को महाराष्ट्र में 2 बड़े कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं। इस कॉन्ट्रैक्ट की कुल कीमत ₹318.63 करोड़ है। ऑर्डर की खबर के बीच आरपीपी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को यह शेयर 5% चढ़कर 177.55 रुपये पर पहुंच गया। अगस्त 2024 में शेयर की कीमत 235.45 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। अक्टूबर 2023 में शेयर 73.10 रुपये के निचले स्तर पर रहा, जो शेयर के 52 हफ्ते का लो है।
ऑर्डर की डिटेल
आरपीपी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को 2 प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिले हैं। इन प्रोजेक्ट्स में कंक्रीट फुटपाथ सड़क का निर्माण और अलीबाग बाईपास रोड पर पुलों और पुलियों का पुनर्निर्माण और चौड़ीकरण शामिल है, जिसका कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू ₹201.94 करोड़ है। इसके अतिरिक्त आरपीपी इंफ्रा नासिक के पचोरा क्षेत्र में पचोरोवाड़ी-शेवाले-सतगांव रोड (एसएच -40) में सुधार का काम संभालेगा, जिसकी लागत ₹116.69 करोड़ है। बता दें कि 8 अक्टूबर, 2024 तक आरपीपी इंफ्रा की सक्रिय ऑर्डर बुक ₹3,240.63 करोड़ हो गई है।
यूपी में मिला था ऑर्डर
इस साल जून में आरपीपी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स को उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक नई जिला जेल के निर्माण से संबंधित परियोजना के लिए स्वीकृति पत्र (एलओए) प्राप्त हुआ। इसके तहत आगरा में पीएमजीएसवाई सर्कल के अधीक्षण अभियंता के कार्यालय ने 1,026 कैदियों की क्षमता वाली एक नई जिला जेल के निर्माण को डिजाइन, इंजीनियरिंग और खरीद के लिए आरपीपी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स को एक नई परियोजना सौंपी है। ऑर्डर कंम्पलीट करने के लिए निर्धारित अवधि 18 माह है।
