Markets

नैस्डैक में रिकवरी से IT कंपनियों के सेंटीमेंट हुए बेहतर, आगे ये शेयर भरेगा तेजी की उड़ान

Last Updated on October 7, 2024 14:13, PM by Pawan

लगातार 5 दिनों की गिरावट के बाद रिकवरी की कोशिश में बाजार नजर आ रहा है। निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों में हल्की बढ़त देखने को मिली। लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप में तेज गिरावट रही। इस बीच IT शेयरों में खरीदारी का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी IT इंडेक्स करीब एक परसेंट ऊपर नजर आ रहा है । एंफैसिस तीन परसेंट से ज्यादा उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। साथ ही LTIM, परसिस्टेंस सिस्टम में भी रौनक देखने को मिल रही है। उधर, सरकारी कंपनियों और मेटल में आज मुनाफावसूली का मूड नजर आ रहा है। ITC, ICICI Bank, Kotak Mahindra bank, Infosys , Cipla निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Titan Company, Bharat Electronics, Adani Ports, ONGC, Coal India निफ्टी टॉप लूजर रहा। कैपिटल गुड्स, पावर, मेटल, टेलीकॉम, मीडिया सेक्टर में 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं बैंक और आईटी शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। ऐसे में आज के Spotlight Stocks के तौर पर अनुज सिंघल ने इंफोसिस और टोरेंट फार्मा के स्टॉक्स पर दांव लगाया है।

इंफोसिस (INFOSYS)

अनुज सिंघल का कहना है कि कमजोर बाजार में भी इंफोसिस में अच्छा प्राइस एक्शन देखने को मिल रहा है। स्टॉक 3 साल के चैनल की ओर बढ़ रहा है। 3 महीने की रेंज से ब्रेकआउट की कोशिश की है। दो दिनों से अच्छा डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिला है। नैस्डैक में रिकवरी से सेंटिमेंट बेहतर है। वायदा में शॉर्ट कवरिंग नजर आई है।

अनुज सिंघल ने आगे कहा कि अमेरिकी बाजारों के आंकड़े लगातार अच्छे हैं। IT शेयर रिकवरी के लीडर बन सकते हैं। IT शेयरों के लिए US आंकड़े, महंगा ब्रेंट एल्गो पॉजिटिव है।

वहीं अनुज सिंघल टोरेंट फार्मा के शेयर पर बुलिश नजर आ रहा है। शेयर में एक बार फिर मोमेंटम दिख रहा है। शुक्रवार के कमजोर बाजार में भी अच्छा प्राइस एक्शन दिखा रहा है। 9 साल के चैनल की ओर बढ़ रहा है। पिछले 3 दिनों से अच्छा डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिल रहा है। वायदा में लॉन्ग बिल्ड अप नजर आया।

डिस्क्लेमर:  दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top