Last Updated on October 7, 2024 22:47, PM by Pawan
Construction Stock: बाजार बंद होने के बाद सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी Zodiac Energy ने बड़ा अपडेट दिया है. शेयर बाजार को दी जानकारी में Zodiac Energy ने कहा कि उसे अहमदाबाद नगर निगम (Ahmedabad Municipal Corporation) से ₹154.27 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. एक साल में शेयर ने निवेशकों को 310 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
Zodiac Energy order: ₹154.27 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, Zodiac Energy को अहमदाबाद नगर निगम (AMC) से गुजरात राज्य में ग्रिड से जुड़ी 30 मेगावाट की ग्राउंड माउंटेड सोलर प्रोजेक्ट्स के डिजाइन, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग के लिए ऑर्डर मिला है. इसमें 5 साल के लिए इंस्टॉलेशन, ऑपरेशन और मेंटेनेंस और लीज/सबलीज शामिल है, जिसका कुल मूल्य 154.27 करोड़ रुपये है. इस ऑर्डर को 18 महीने में पूरा किया जाना है.
Zodiac Energy Share: 9 महीने में 164% रिटर्न
मल्टीबैगर कंस्ट्रक्शन स्टॉक में सोमवार (7 अक्टूबर) को 5% का लोअर सर्किट लगा. BSE पर शेयर 552 रुपये पर बंद हुआ है. स्टॉक का 52 वीक हाई 819.40 रुपये है, जो इसने 13 अगस्त 2024 को बनाया है. 52 वीक लो 124.25 रुपये है. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक हफ्ते में शेयर 9 फीसदी, 2 हफ्ते में 10 फीसदी, एक महीने में 14 फीसदी और 3 महीने में 28 फीसदी गिरा है. हालांकि, बीते 6 महीने में शेयर 34 फीसदी, इस साल अब तक 164 फीसदी चढ़ चुका है. पिछले एक साल में स्टॉक ने 311 फीसदी और 2 साल में 267 फीसदी रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
