Last Updated on October 5, 2024 18:16, PM by Pawan
Multibagger Share: शेयर बाजार में कब कौन सा शेयर निवेशकों को मालामाल कर देगा, इसकी कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है। ऐसे कई शेयर हैं, जिन्हें कुछ वक्त पहले तक चिल्लर शेयर या कौड़ियों के भाव पर मिलने वाले शेयर कहा जाता था। लेकिन आज उनकी कीमत बंपर रिटर्न के साथ आसमान पर है। ऐसा ही एक शेयर है ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया (Transformers and Rectifiers India)।
कंपनी हेवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाती है। पिछले 4 वर्षों में इस शेयर ने 9.31 रुपये से लेकर 671 रुपये तक का सफर तय किया है और निवेशकों को लखपति-करोड़पति बना दिया है। ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया का मार्केट कैप 10,000 करोड़ रुपये है। साल 2024 में अब तक शेयर की कीमत 180 प्रतिशत चढ़ी है।
4 साल में ₹50000 के बनाए ₹36 लाख
बीएसई के डेटा के मुताबिक, 5 अक्टूबर 2020 को ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया के शेयर की कीमत 9.31 रुपये थी। 5 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव बीएसई पर 671 रुपये है। इस तरह पिछले 4 वर्षों में शेयर ने 7107 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस रिटर्न के बेसिस पर कैलकुलेशन करें तो अगर किसी ने 4 साल के भाव पर शेयर में 10000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयरों की बिक्री नहीं की होगी तो निवेश 7.20 लाख रुपये में कनवर्ट हो गया होगा। इसी तरह 50000 रुपये का निवेश 36 लाख रुपये, 1 लाख का निवेश 72 लाख रुपये और 1.5 लाख रुपये का निवेश 1 करोड़ रुपये से ज्यादा बन चुका होगा।
एक साल में Transformers and Rectifiers India शेयर 320% मजबूत
एक साल के अंदर शेयर करीब 320 प्रतिशत और 6 महीने में 50 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुआ है। शेयर ने 13 जून 2024 को बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 845.70 रुपये देखा था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 142.10 रुपये 26 अक्टूबर 2023 को दर्ज किया गया।
पूरे वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 47.01 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 42.35 करोड़ रुपये था। हालांकि कुल आय घटकर 1,300.50 करोड़ रुपये पर आ गई, जो वित्त वर्ष 2023 में 1,404.66 करोड़ रुपये थी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
