Uncategorized

Railway Bonus: रेलवे कर्मचारियों को सरकार का दिवाली तोहफा, 78 दिनों के बोनस का ऐलान

Last Updated on October 4, 2024 2:46, AM by Pawan

Cabinet approves bonus for railway employees: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश के 11,72,240 रेलवे कर्मचारियों के लिए प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (PLB) के भुगतान की घोषणा की है। कैबिनेट ने इसके लिए 2028 करोड़ रुपये की लागत के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसका मकसद कर्मचारियों को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए पहचान दिलाना और उन्हें प्रेरित करना है। सरकार ने एक बयान में कहा कि PLB रेलवे के प्रदर्शन में सुधार के लिए काम करने वाले रेलवे कर्मचारियों को प्रेरित करने के लिए एक तरह का इंसेंटिव है।

इन रेलवे कर्मचारियों को मिलेगा बोनस का फायदा

सरकारी बयान के अनुसार 78 दिनों के वेतन के बराबर PLB राशि “रेलवे कर्मचारियों की कई कैटेगरी जैसे ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर (गार्ड), स्टेशन मास्टर, सुपरवाइजर, टेक्निशियन, टेक्निकल हेल्पर, पॉइंट्समैन, मंत्रालयिक कर्मचारी और अन्य ग्रुप XC स्टाफ को दी जाएगी।” पात्र रेलवे कर्मचारियों को देय अधिकतम राशि 78 दिनों के लिए 17951 रुपये है।

 

वर्ष 2023-2024 में रेलवे ने किया बेहतर प्रदर्शन

सरकार ने कहा, “वर्ष 2023-2024 में रेलवे का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा। रेलवे ने 1588 मिलियन टन का रिकॉर्ड माल लोड किया और लगभग 6.7 अरब यात्रियों को ले जाया गया। इस रिकॉर्ड प्रदर्शन में कई फैक्टर्स का योगदान रहा। इनमें रेलवे में सरकार द्वारा रिकॉर्ड कैपिटल एक्सपेंडिचर के कारण इन्फ्रॉस्ट्रक्चर में सुधार, ऑपरेशन में एफिशिएंसी और बेहतर टेक्नोलॉजी शामिल हैं।”

पिछले साल भी किया गया बोनस का ऐलान

पिछले साल भी रेलवे ने सभी गैर-राजपत्रित कर्मचारियों के लिए 78 दिन का बोनस देने की घोषणा की थी। छठे वेतन आयोग के अनुसार ग्रुप डी कर्मचारियों के लिए मिनिमम बेसिक इनकम 7000 रुपये है, जो 78 दिनों के लिए लगभग 18000 रुपये है। 2022 में केंद्र ने 11 लाख से अधिक रेलवे कर्मचारियों को प्रति कर्मचारी 17,951 रुपये का 78-दिन का दिवाली बोनस दिया, जो कुल 1832 करोड़ रुपये था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top