Uncategorized

Israel Attack on Lebanon: इजरायल ने मध्य बेरूत पर की बमबारी, 6 की मौत

Last Updated on October 3, 2024 9:35, AM by Pawan

Israel Attack on Lebanon: मिडिल ईस्ट में ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष गहराता जा रहा है। इजरायल ने गुरुवार की सुबह लेबनान में मध्य बेरूत पर बमबारी की, जिसमें कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई। इजरायल ने कहा कि उसने बेरूत पर सटीक हवाई हमला किया। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा सूत्र ने कहा कि इजरायल ने संसद के करीब मध्य बेरूत के बाचौरा क्षेत्र में एक इमारत को निशाना बनाया।

लेबनान के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि कम से कम 6 लोग मारे गए हैं और 7 घायल हो गए हैं। लेबनान के सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, 3 मिसाइलों ने दहियाह के दक्षिणी उपनगर को भी निशाना बनाया, जहां पिछले सप्ताह हिज्बुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की हत्या हुई थी, और जोरदार विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं। बुधवार को दक्षिणी उपनगरों में एक दर्जन से अधिक इजरायली हमले हुए।

ईरान ने दागी थीं 180 से अधिक मिसाइलें

ईरान की ओर से इजरायल में 180 से अधिक मिसाइलें दागे जाने के एक दिन बाद, इजरायल ने बुधवार को कहा कि दक्षिणी लेबनान में जमीनी लड़ाई में उसके 8 सैनिक मारे गए। रॉयटर्स के मुताबिक, इजरायली सेना ने कहा कि ईरान के मिसाइल हमले और इजरायल के जवाबी हमले के वादे के बाद बुधवार को लेबनान में इजरायल के जमीनी अभियान में रेगुलर इनफेंटरी और आर्मर्ड यूनिट्स शामिल हो गईं। इससे मिडिल ईस्ट में संघर्ष बड़े पैमाने पर बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है। हिज्बुल्लाह ने कहा कि उसके लड़ाकों ने लेबनान के अंदर इजरायली सेना से मुठभेड़ की। हिज्बुल्लाह ने सीमावर्ती शहर मारून एल रास के पास रॉकेट से 3 इजरायली मर्कवा टैंकों को नष्ट कर दिया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top