Last Updated on October 3, 2024 20:07, PM by Pawan
नवरत्न कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में गजब की तेजी आई है। कंपनी के शेयरों में इस साल अब तक 108 पर्सेंट का उछाल आया है। इस साल की शुरुआत में एनबीसीसी के शेयरों में निवेश करने वाले लोगों का पैसा दोगुना हो गया है। कंपनी अब अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा दे रही है। एनबीसीसी 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर बांटेगी। यानी, कंपनी हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी। कंपनी के शेयर 7 अक्टूबर 2024 को बोनस की रिकॉर्ड डेट पर ट्रेड करेंगे।
2 साल में कंपनी के शेयरों में 433% की तेजी
एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में पिछले 2 साल में 433 पर्सेंट का उछाल आया है। नवरत्न कंपनी के शेयर 7 अक्टूबर 2022 को 32 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 3 अक्टूबर 2024 को 170.65 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक साल में एनबीसीसी के शेयरों में 193 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 209.75 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 56.86 रुपये है। एनबीसीसी का मार्केट कैप 30,717 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
4 साल में कंपनी के शेयरों में 619% की तेजी
एनबीसीसी (NBCC) के शेयरों में पिछले 4 साल में 619 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 1 अक्टूबर 2020 को 23.75 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 3 अक्टूबर 2024 को 170.65 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 3 साल में नवरत्न कंपनी के शेयरों में 254 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है।
कंपनी को मिले 47 करोड़ रुपये के 2 ऑर्डर
नवरत्न कंपनी एनबीसीसी को 2 ऑर्डर मिले हैं। इन ऑर्डर की वैल्यू 47.04 करोड़ रुपये है। एनबीसीसी को SIDBI वाशी रीडिवेलपमेंट प्रोजेक्ट (एडिशनल सैंक्शन) के लिए स्मॉल इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया से 42.04 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी को ऑफिस ऑफ डिवेलपमेंट कमिश्नर (हैंडीक्रॉफ्ट) से 5 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।
