Last Updated on October 1, 2024 21:41, PM by Pawan
प्राइवेट सेक्टर की एयरलाइन स्पाइसजेट (SpiceJet) के शेयरों में आज 1 अक्टूबर को बड़ी बल्क डील देखी गई। प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट ने कंपनी में 75 लाख शेयर खरीदे हैं। यह खरीदारी 66.7 रुपये की औसत कीमत पर की गई। इस बीच आज स्पाइसजेट के शेयरों में करीब 7 फीसदी की मजबूत रैली आई और यह स्टॉक BSE पर 68.13 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 8,732.12 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 79.90 रुपये और 52-वीक लो 34 रुपये है।
Tiges Logistics के शेयरों में भी बल्क डील
एक अन्य ट्रांजेक्शन में नेक्सपैक्ट लिमिटेड ने टाइगर लॉजिस्टिक्स (इंडिया) के 19.69 लाख शेयर खरीदे। यह खरीदारी 62.75 रुपये की औसत कीमत पर हुई। इसके साथ ही, एजी डायनेमिक फंड्स लिमिटेड ने भी 62.75 रुपये की समान औसत कीमत पर समान मात्रा में शेयर खरीदे हैं। टाइगर लॉजिस्टिक्स (इंडिया) के शेयर BSE पर 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 63.05 रुपये पर बंद हुए। कंपनी का मार्केट कैप 666.60 करोड़ रुपये है।
Jana SFB में ब्लॉक डील
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में आज बड़ी ब्लॉक डील देखी गई। दीपी रूपिंदर सिंह अरोड़ा ने SFB में 580.15 रुपये की औसत कीमत पर 3.61 लाख शेयर खरीदे हैं। दूसरी ओर सेलर्स की बात करें तो पार सोलर (Par Solar) ने जना स्मॉल फाइनेंस बैंक में 580.15 रुपये की औसत कीमत पर 3.61 लाख शेयर बेच दिए। स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में आज 0.92 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 574.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
