Last Updated on September 26, 2024 18:26, PM by Pawan
Larsen and Toubro share: इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड (L&T) के शेयरों में आज 26 सितंबर को बिकवाली हो रही है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 1.44 फीसदी की गिरावट के साथ 3741.55 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म HSBC ने L&T के शेयरों को डाउनग्रेड किया है। ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक के लिए अपनी Buy रेटिंग को घटाकर Hold कर दिया है। इस खबर के बीच आज कंपनी के शेयरों में गिरावट आई है। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 5.14 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
ब्रोकरेज फर्म ने L&T के शेयरों के लिए टारगेट प्राइस को भी ₹3900 से घटाकर ₹3500 कर दिया है। नए टारगेट प्राइस से कंपनी के शेयरों में करीब 6-7% की संभावित गिरावट का संकेत मिलता है।
HSBC की L&T के शेयरों पर ये है राय
HSBC का कहना है कि एलएंडटी के नियर-टर्म के ऑर्डर इनफ्लो पर दबाव पड़ने की संभावना है। ब्रोकरेज को मौजूदा वित्त वर्ष के लिए कंपनी के ऑर्डर इनफ्लो गाइडेंस में गिरावट का जोखिम दिख रहा है। HSBC को उम्मीद है कि L&T वित्तीय वर्ष 2025 में केवल 2% की ऑर्डर इनफ्लो ग्रोथ दर्ज करेगी, जबकि मैनेजमेंट ने 10% का गाइडेंस दिया है।
L&T को उम्मीद है कि वित्तीय वर्ष 2025 में ऑर्डर इनफ्लो 10% बढ़ेगा, रेवेन्यू 15% बढ़ेगा, जबकि कोर मार्जिन 8.25% रहने की संभावना है। अगले वित्तीय वर्ष में L&T को ₹3.4 लाख करोड़ के ऑर्डर इनफ्लो, ₹2.2 लाख करोड़ के रेवेन्यू और 18% के रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) की उम्मीद है।
इन वजहों से ऑर्डर इनफ्लो में दिख सकता है दबाव
L&T को हाल के महीनों में हाइड्रोकार्बन सेगमेंट में कुछ ऑर्डर का नुकसान हुआ है। कंपनी के लिए खास तौर पर डोमेस्टिक इन्फ्रॉस्ट्रक्चर सेगमेंट में कमजोर ओवरऑल ऑर्डर पाइपलाइन की संभावना है। इसके अलावा, लगातार इलेक्शन सीजन, कंपटीटिव प्रेशर के साथ-साथ पार्टिसिपेशन की कमी के कारण बड़े डोमेस्टिक पावर कैपेक्स अवसरों से चूकना भी कुछ अन्य वजहें हैं।
L&T पर कवरेज करने वाले 35 एनालिस्ट्स में से 29 ने स्टॉक पर “Buy” की सिफारिश जारी रखी है, उनमें से चार ने “होल्ड” रेटिंग दी है, जबकि दो ने बेचने की सलाह दी है। बता दें कि 2024 में अब तक कंपनी के शेयर दबाव में दिखे हैं और इसने महज 6 फीसदी का रिटर्न दिया है।
(डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।)
