Markets

Nifty Prediction : गुरुवार तक कर लें मुनाफावसूली, उसके बाद निफ्टी में देखने को मिल सकता है बड़ा वोलेटाइल मूव-राहुल शर्मा

Last Updated on September 25, 2024 12:08, PM by Pawan

Nifty trend : बाजार के ओवरऑल या थोड़ा लंबी अवधि से सेटअप पर बात करते हुए जेएम फाइनेंशियल्स के राहुल शर्मा ने सीएनबीसी-आवाज़ से कहा कि पिछले हफ्ते बाजार में दो सबसे दिलचस्प आंकड़े देखने को मिले हैं। सबसे पहले तो एफआईआई के लॉन्ग पोजीशंस में डे ऑन डे 61 फीसदी तेजी देखने को मिली। पिछली बार जून महीने में जब ऐसा हुआ था तो निफ्टी में करीब 15 सेशन में 1000 अंकों की रैली देखने को मिली थी। इन 15 कारोबारी सत्रों में बिना किसी करेक्शन के निफ्टी में एकतरफा रैली आई थी।

दूसरी बात ये है कि जुलाई में जब पिछला शिखर बना था तो निफ्टी में काफी वोलैटिलिटी दिखी थी। निफ्टी में आने वाले तीन सत्रों में 800 अंकों की तेज गिरावट देखने को मिली थी। अंत में गिरावट में खरीदारी हुई और बाजार ने फिर से तेजी पकड़ी। इससे एक बात तो तय है कि आने वाले 8-10 सेशन में निफ्टी में बडे़ मोमेंटम मूव देखने को मिलेंगे। ऐसे में निफ्टी में गुरुवार तक बुल्स की पोजीशन भारी बनी रहेगी। गुरुवार तक बाजार में किसी बड़े डिप की उम्मीद नहीं है। लेकिन एक्पायरी के बाद शुक्रवार से हमें बाजार में वोलेटिलिटी बढ़ती दिख सकती है। ऐसे में अगर आप मोमेंटम ट्रेडर हैं तो निफ्टी में दोनों साइड पर कमाई के मजबूत मौके मिलेंगे।

राहुल ने आगे कहा कि अब तक हमें इस महीने काफी मजबूत रैली देखने को मिली है। ये महीना बुल्स का रहा है। इसको देख कर ऐसा लग रहा है कि इस वाली सीरीज में मुनाफा बुक जरूर करें। निफ्टी में 26000 का लेवल करीब-करीब हासिल हो गया है। हो सकता है कि निफ्टी की ये तेजी थोड़ी और बढ़कर 26200 तक जाए। लेकिन गुरुवार तक आपको मुनाफा बुक कर लेना चाहिए। उसके बाद निफ्टी में एक बड़ा वोलेटाइल मूव देखने को मिल सकता है।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top