Last Updated on September 24, 2024 10:47, AM by Pawan
Arkade Developers IPO की शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई है। बीएसई (BSE) में कंपनी के शेयर 37.42 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 175.90 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। जिस वजह से निवेशकों को एक शेयर पर 47.90 रुपये का फायदा हुआ है। बता दें, Arkade Developers IPO का प्राइस बैंड 121 रुपये से 128 रुपये प्रति शेयर था।
लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। स्टॉक 8 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 190 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। हालांकि, इसके बाद कंपनी के शेयरों की कीमतों में नरमी देखने को मिली है। बता दें, आज का इंट्रा डे हाई इश्यू प्राइस से 48 प्रतिशत से अधिक का है।
16 सितंबर को खुला था IPO
Arkade Developers IPO रिटेल निवेशकों के लिए 16 सितंबर से 19 सितंबर तक खुला था। कंपनी ने 110 शेयरों का एक लॉट बनाया था। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 14080 रुपये का दांव लगाना पड़ा था। कंपनी का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 13 सितंबर को ओपन हुआ था। कंपनी ने एंकर निवेशकों के जरिए 122.40 करोड़ रुपये जुटाए थे। बता दें, एंकर निवेशकों को जारी शेयरों में 50 प्रतिशत हिस्से का लॉक इन पीरियड महज 30 दिनों का है।
Arkade Developers IPO का साइज 410 करोड़ रुपये का था। कंपनी ने आईपीओ के जरिए 3.2 करोड़ फ्रेश शेयर जारी किया है। कंपनी के प्रमोटर अमित जैन हैं। उनके पास आईपीओ से पहले कंपनी का 85.58 प्रतिशत हिस्सा था। बता दें, कंपनी रियल एस्टेट सेक्टर में काम करती है।
100 गुना से अधिक का सब्सक्रिप्शन
पहले दिन आईपीओ को 6.31 गुना का सब्सक्रिप्शन मिला था। दूसरे दिन आईपीओ को 17.41 गुना, तीसरे दिन आईपीओ को 31.73 गुना और अंतिम दिन 113.49 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
