Last Updated on September 20, 2024 22:47, PM by Pawan
5 दिन गिरावट झेलने के बाद 20 सितंबर को नवरत्न PSU हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (हुडको) के शेयरों में तेजी लौटी। शेयर 9 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। लगातार 5 दिनों की गिरावट में शेयर 9 प्रतिशत टूटा था। शुक्रवार को बीएसई और एनएसई पर कंपनी के 3 करोड़ से अधिक शेयरों का कारोबार हुआ, जबकि एक महीने में औसतन 1 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ।
शेयर बीएसई पर सुबह हरे निशान में 232.95 रुपये पर खुला। दिन में पिछले बंद भाव से करीब 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 252.90 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर 250.95 रुपये पर सेटल हुआ।
NBFC-IFC के तौर पर आरबीआई से मिल चुकी है मंजूरी
HUDCO हाउसिंग और अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए वित्तीय मदद प्रदान करती है। पीएसयू ने हाल ही में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 (पीएमएवाई-यू 2.0) के तहत 75,000 करोड़ रुपये से लेकर 1 लाख करोड़ रुपये के बीच लोन असिस्टेंस देने की अपनी क्षमता की घोषणा की। कंपनी को अगस्त की शुरुआत में इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC-IFC) के तौर पर रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के लिए आरबीआई की मंजूरी मिली थी।
एक साल में HUDCO शेयर की कीमत 240% बढ़ी
हुडको का मार्केट कैप 50200 करोड़ रुपये पर है। बीएसई पर शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 20 प्रतिशत सर्किट लिमिट के साथ 276.40 रुपये है। कंपनी में सरकार के पास 75 प्रतिशत हिस्सेदारी है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 240.55 प्रतिशत बढ़ी है। साल 2024 में अब तक शेयर 94 प्रतिशत मजबूत हुआ है।
