Uncategorized

2 दिन में ही 209 रुपये पर पहुंचा 100 रुपये का यह शेयर, IPO पर लगा था 323 गुना दांव

Last Updated on September 20, 2024 5:11, AM by Pawan

 

एक छोटी कंपनी इनोमेट एडवांस्ड मैटेरियल्स के शेयर धमाल मचाए हुए हैं। कंपनी के शेयरों की बुधवार को धमाकेदार लिस्टिंग हुई। दूसरे दिन यानी गुरुवार को भी इनोमेट एडवांस्ड मैटेरियल्स के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर गुरुवार को 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 209.45 रुपये पर बंद हुए हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 100 रुपये था। इश्यू प्राइस के मुकाबले इनोमेट एडवांस्ड मैटेरियल्स के शेयर 105 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं।

190 रुपये पर हुई थी कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग
इनोमेट एडवांस्ड मैटेरियल्स का आईपीओ दांव लगाने के लिए 11 सितंबर 2024 को खुला था और यह 13 सितंबर तक ओपन रहा। कंपनी के शेयर 18 सितंबर 2024 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के SME प्लेटफॉर्म पर 190 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग वाले दिन ही कंपनी के शेयर 199.50 रुपये पर पहुंचकर बंद हुए। इनोमेट एडवांस्ड मैटेरियल्स के शेयर गुरुवार 19 सितंबर को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 209.45 रुपये पर जा पहुंचे हैं। इनोमेट एडवांस्ड मैटेरियल्स के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 34.24 करोड़ रुपये का था

323 गुना से ज्यादा लगा आईपीओ पर दांव
इनोमेट एडवांस्ड मैटेरियल्स के आईपीओ (Innomet Advanced Materials IPO) पर टोटल 323.92 गुना दांव लगा था। आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 226.97 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, अदर्स कैटेगरी में 367.77 गुना दांव लगा। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स सिर्फ 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 1200 शेयर थे। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को कंपनी के आईपीओ में 120000 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा। इनोमेट एडवांस्ड मैटेरियल्स की शुरुआत 1984 में हुई थी। कंपनी मेटल पाउडर्स और टंगस्टन हेवी एलॉय बनाती है। इनोमेट एडवांस्ड मैटेरियल्स, आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल रिक्वॉयरमेंट्स, मशीनरी और इक्विपमेंट्स खरीदने, कर्ज चुकाने और जनरल कॉरपोरेट पर्पज में करेगी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top