Last Updated on September 13, 2024 16:48, PM by Pawan
DLF Shares: देश के दिग्गज कॉमर्शियल और रियल एस्टेट डेवलपर में शुमार डीएलएफ के शेयर इस साल 19 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। आज भी यह 3 फीसदी से अधिक उछलकर बंद हुआ है लेकिन 16 साल के रिकॉर्ड हाई से अभी भी यह 10 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। ट्रेडिंगव्यू के मुताबिक इसे कवर करने वाले 18 एनालिस्ट्स में से 13 ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है तो 4 ने होल्ड और एक ने सेल रेटिंग दी है। खास बात ये है कि इसमें से जिन एनालिस्ट्स ने खरीदारी की रेटिंग दी है, उसमें से 10 ने तो स्ट्रॉग बाय की सलाह दी है। आज शेयरों के चाल की बात करें तो BSE पर यह 3.34 फीसदी की बढ़त के साथ 863.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.63 फीसदी उछलकर 866.00 रुपये की ऊंचाई तक पहुंचा था।
पिछले साल 21 सितंबर 2023 को यह 512.45 रुपये के भाव पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 7 महीने में यह करीब 89 फीसदी उछलकर 1 अप्रैल 2024 को 967.00 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए 15 साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है।
कितना है DLF में निवेश का टारगेट प्राइस?
डीएलएफ में निवेश के लिए सबसे अधिक टारगेट प्राइस 1087 रुपये है और न्यूनतम टारगेट प्राइस 775 रुपये है। वैश्विक ब्रोकरेज CLSA की बात करें तो इसने डीएलएफ में निवेश का टारगेट 775 रुपये दिया है जो मौजूदा लेवल से करीब 13 फीसदी डाउनसाइड है।
चार्ट पर कैसी है सेहत?
ICICI डायरेक्ट के मुताबिक डीएलएफ के शेयरों ने 839.5, फिर 843.2 और फिर 849.3 के अहम रेजिस्टेंस लेवल को पार कर दिया है। साथ ही यह 20-, 50-, 100- और 200- दिनों के EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के ऊपर है जोकि पॉजिटिव संकेत है। डाउनसाइड बात करें तो इसे 829.8, फिर 823.7 और फिर 820.0 के लेवल पर सपोर्ट मिल रहा है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
