Uncategorized

क्रैश हुआ मुकेश अंबानी की कंपनी का शेयर, ₹27 पर आया भाव, आपका है दांव?

Last Updated on September 7, 2024 20:05, PM by Pawan

 

Alok Industries stock price: मुकेश अंबानी की कई ऐसी छोटी या बड़ी कंपनियां हैं जिनके शेयर की कीमत 50 रुपये या उससे कम है। ऐसी ही एक कंपनी- आलोक इंडस्ट्रीज है। टेक्सटाइल सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी के शेयर की कीमत 30 रुपये से भी कम है। इस शेयर की कीमत में गिरावट भी देखी जा रही है। बीते शुक्रवार को यह शेयर 28.13 रुपये की पिछली क्लोजिंग से 3.45% टूटकर 27.16 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर ने ट्रेडिंग के दौरान 27 रुपये के निचले स्तर को टच किया था। 9 जनवरी 2024 को इस शेयर की कीमत 39.24 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। 26 अक्टूबर 2023 को शेयर की कीमत 16.12 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो लेवल है।

किसकी कितनी हिस्सेदारी

आलोक इंडस्ट्रीज के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो यह 75 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर्स और 25 फीसदी हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के लिए है। बता दें कि प्रमोटर्स में मुकेश अंबानी की रिलायंस के पास 40.01 फीसदी हिस्सेदारी या 1,98,65,33,333 शेयर हैं। इसके अलावा JM फाइनेंशियल एसेट्स के पास कंपनी के 1,73,73,11,844 शेयर हैं। यह 34.99 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।

आलोक इंडस्ट्रीज के बारे में

साल 1986 में एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में वजूद में आई आलोक इंडस्ट्रीज ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। साल 1989 में पॉलिएस्टर टेक्सचराइजिंग प्लांट की स्थापना की गई। वहीं, यह साल 1993 तक एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी में बदल गई। आलोक इंडस्ट्रीज ने दुनिया भर में अपने कारोबार का विस्तार किया है और 24000 से अधिक कर्मचारियों के परिवार के साथ 90 देशों में कस्टमर बेस को कंप्लीट किया है।

आलोक इंडस्ट्रीज अपने 5 मुख्य डिवीजन के जरिए काम करती है। ये डिवीज़न होम टेक्सटाइल्स, कॉटन यार्न, अपैरल फैब्रिक, गारमेंट्स, टेक्निकल टेक्सटाइल्स, टेक्सटाइल एक्सेसरीज, और पॉलिएस्टर हैं। कंपनी ने मिलेटा के कुछ ब्रैंड जैसे एर्बा और लॉर्ड नेल्सन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top