Uncategorized

Spotlight Stock: क्रूड में गिरावट का मिलेगा इन शेयरों को फायदा, निवेश कर कमाए मुनाफा

Last Updated on September 6, 2024 11:35, AM by Pawan

बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली। इंट्राडे में सेंसेक्स 800 प्वाइंट टूटा है। निफ्टी 25000 के नीचे फिसला है। वहीं बैंक निफ्टी भी 1 परसेंट फिसला है। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में भी भारी बिकवाली देखने को मिल रही है।वहीं सभी सेक्टर लाल निशान में कामकाज कर रहे है। ऑयल एंड गैस, पीएसयू बैंक, टेलीकॉम इंडेक्स 2-3 फीसदी टूटा है। इस बीच खबरों वाले शेयरो में आज एक्शन देखने को मिला है। सऊदी वॉटर अथॉरिटी से 2700 करोड़ का ऑर्डर मिलने से Va Tech Wabag 4 परसेंट ऊपर भागा है। इधर हाईवे डाइनिंग वेंचर के एलान से ड्रीमफोक 9 महीने की ऊंचाई पर पहुंचा है। शेयर 5 परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है।

वहीं सरकारी बैंकों में सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिल रहा है। SBI, केनरा, IOB, PNB 3-3 परसेंट टूटेहै। एनर्जी, ऑटो, मेटल शेयर भी लुढ़के है। ऐसे में आज के Spotlight Stocks के तौर पर अनुज सिंघल ने MARICO और GODREJ CONSUMER का शेयर पसंद आ रहा है।

अनुज सिंघल ने कहा कि चार्ट स्ट्रक्चर के लिहाज से रिलेटिव स्ट्रेंथ पर FMCG सबसे मजबूत सेक्टर्स में से एक है। क्रूड में लगातार गिरावट से सेक्टर को फायदा मिलेगा। शेयर 6 साल का चैनल पार होने के कगार पर है। 5 दिनों से 67% का औसत डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिल रहा है

(डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top