Last Updated on September 4, 2024 10:43, AM by Pawan
GIC Re shares: जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (GIC) के शेयर में आज बड़ी गिरावट देखी जा रही है। कंपनी के शेयर आज 5% से अधिक गिर गए और 398.60 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए। शेयरों में इस गिरावट के पीछे एक बड़ी खबर है। दरअसल, सरकार जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (GIC) में 6.78 प्रतिशत हिस्सेदारी 395 रुपये प्रति शेयर के भाव में बेचेगी।
क्या है डिटेल
बिक्री पेशकश (ओएफएस) के तहत 11.90 करोड़ से अधिक शेयर यानी 6.78 प्रतिशत हिस्सेदारी रखी जाएगी। यह पेशकश बुधवार को संस्थागत निवेशकों के लिए खुलेगी। खुदरा निवेशक बृहस्पतिवार को बोली लगा सकेंगे। शेयर बिक्री से 395 रुपये प्रति इक्विटी के भाव पर सरकारी खजाने को लगभग 4,700 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। न्यूनतम शेयर भाव मंगलवार को बंद भाव से 6.23 प्रतिशत कम है। बता दें कि कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 467 रुपय और 52 वीक का लो प्राइस 202.45 रुपये है। इसका मार्केट कैप 70,623.37 करोड़ रुपये है। इस साल अब तक यह शेयर 30% और पिछले एक साल में करीबन 78% तक चढ़ा है।
सरकार के पास हैं 85.78 प्रतिशत हिस्सा
निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहित कांत पांडेय ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, ‘‘जनरल इंश्योरेंस कॉपोरेशन ऑफ इंडिया (जीआईसी) के लिए बिक्री पेशकश कल खुलेगी। बुधवार को गैर-खुदरा निवेशक बोली लगा सकेंगे जबकि खुदरा और जीआईसी के कर्मचारी गुरुवार को बोली लगाएंगे। सरकार 3.39 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रही जबकि ज्यादा बोली आने पर 3.39 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी बेचने का विकल्प रखा गया है।’’ सरकार के पास वर्तमान में जीआईसी में 85.78 प्रतिशत हिस्सेदारी है। जीआईसी अक्टूबर, 2017 में शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुई। सरकार ने आईपीओ से 9,685 करोड़ रुपये जुटाए थे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
