Last Updated on September 3, 2024 13:24, PM by Pawan
Stocks in news : बाजार आज हल्के लाल निशान में कारोबार कर रहा है। फिलहाल सेंसेक्स 97.67 अंक या 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,462.17 पर और निफ्टी 24.20 अंक या 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,254.50 पर दिख रह है। करीब 1774 शेयरों में तेजी, 1531 शेयरों में गिरावट और 83 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज की सुस्ती में भी HAL (हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स), केनेस टेक (Kaynes Tech) और ब्रिगेड एंटरप्राइज में जोरदार एक्शन देखने को मिल है।
HAL (हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स)153.50 रुपए यानी 3.27 फीसदी की तेजी के साथ 4840 रुपए पर कारोबर कर रहा है। वहीं, केनेस टेक (Kaynes Tech) 187.35 रुपए यानी 4.02 फीसदी की बढ़त के साथ 4853 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
ब्रिगेड एंटरप्राइज 12.10 रुपए यानी 0.97 फीसदी की तेजी के साथ 1255 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। ब्रिगेड एंटरप्राइज ने 1,500 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए क्यूआईपी लॉन्च किया है। इस क्यूआईपी का निर्गम मूल्य 1,150 रुपये प्रति शेयर है। इस खबर के चलते आज ये शेयर जोश में है। स्टॉक का दिन का हाई 1,302 रुपए और दिन का लो 1,243.05 रुपए है। इस स्टॉक ने एक हफ्ते में 5.80 फीसदी और 1 महीन में 4.86 फीसदी रिटर्न दिया है। 1 साल में इसने 112 फीसदी और 3 साल में 239.55 फीसदी रिटर्न दिया है।
मोतीलाल ओसवाल ब्रिगेड एंटरप्राइजेज पर बुलिश है। उसने 07 अगस्त 2024 की अपनी शोध रिपोर्ट में 1525 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ स्टॉक पर खरीद रेटिंग की सिफारिश की है।
HAL (हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स): सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) ने एसयू-30 एमकेआई विमान के 240 एयरो इंजन के लिए 260 अरब रुपये के ऑर्डर को मंजूरी दे दी है। इस खबर के चलते आज ये शेयर जोश में है। ANTIQUE ने HAL में 6145 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है इस ऑर्डर से कंपनी के पास पहले से ही मौजूद 940 बिलियन रुपये (वित्त वर्ष 24 के अंत तक) का मजबूत ऑर्डर बैकलॉग बढ़कर 1.2 ट्रिलियन रुपये हो जाएगा। इससे कंपनी की कमाई में मजबूत बढ़त होगी। हालांकि निकट अवधि के वित्तीय हालात सप्लाई से जुड़ी चुनौतियों के कारण थोड़े अस्थिर लग सकते हैं। लेकिन तेजस एमके 1 ए के बड़े ऑर्डर को पूरा करने से कंपनी की आय में कई वर्षों की दोहरे अंकों की ग्रोथ देखने को मिलेगी। 20 फीसदी से ज्यादा के मजबूत रिटर्न रेशियो प्रोफाइल को देखते हुए यह स्टॉक आकर्षकलग रहा है।
केनेस टेक (Kaynes Tech) : केंद्र सरकार द्वारा सेमीकंडक्टर योजना के तहत फर्म द्वारा चिप इकाई की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के बाद 3 सितंबर को शुरुआती कारोबार में केनेस टेक्नोलॉजी के शेयरों में 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 2 सितंबर को कहा कि कैबिनेट ने इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता केनेस टेक द्वारा प्रतिदिन 60 लाख चिप्स बनाने की क्षमता वाला सेमीकंडक्टर पैकेजिंग प्लांट लगाने के लिए 3,300 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
यह प्रस्तावित इकाई गुजरात के साणंद में स्थापित की जाएगी। यहां 76,000 करोड़ रुपये के भारत सेमीकंडक्टर मिशन के तहत दो और चिपमेकिंग प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।
कैबिनेट ने केनेस के जिस प्लांट को मंजूरी दे दी है उसकी उत्पादन क्षमता 6.3 मिलियन चिप्स प्रतिदिन होगी। प्लांट 46 एकड़ में बनेगा। यह एक बड़ा प्लांट है और उत्पादन का बड़ा हिस्सा केनेस इंडस्ट्रीज को ही जाएगा। इसकी बुकिंग पहले ही हो चुकी है। केनेस यूनिट में उत्पादित चिप्स कई तरह के कमों में इस्तेमाल होंगे जिसमें औद्योगिक, ऑटोमोटिव,इलेक्ट्रिक वाहन,उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, दूरसंचार, मोबाइल फोन आदि जैसे सेक्टर शामिल हैं।
पिछले 12 महीनों में, केनेस टेक्नोलॉजी के शेयरों में 150 फीसदी की तेजी आई है,जिससे निवेशकों की वेल्थ दोगुनी से भी अधिक हो गई है। शेयर की कीमत ने बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स को भी पीछे छोड़ दिया है जो इसी अवधि के दौरान लगभग 30 फीसदी बढ़ा है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
