Uncategorized

IPO बाद पहली बार इस कंपनी ने जारी किए नतीजे, शेयर ने दिया है तूफानी रिटर्न

Last Updated on August 30, 2024 20:15, PM by Pawan

 

FirstCry Q1 result: फर्स्टक्राई ब्रांड का संचालन करने वाली कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस ने जून तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। तिमाही में कंपनी का घाटा 57 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो एक साल पहले की अवधि में 90 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। इस कंपनी का परिचालन से राजस्व 1652 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में 1407 करोड़ रुपये से 17% अधिक है। कंपनी का आईपीओ लॉन्च होने के बाद पहली बार नतीजे घोषित किए गए हैं।

ऑर्डर की डिटेल

जून तिमाही के दौरान कंपनी का प्लेटफॉर्म पर कंसोलिडेटेड एवरेज ऑर्डर वैल्यू (एओवी) 2,460 रुपये था। जून तिमाही के दौरान कंपनी ने पिछले वर्ष की समान अवधि में 7.6 मिलियन से बढ़कर कुल 9 मिलियन ऑर्डर किए।

शेयर का हाल

शेयर बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं। इससे पहले एनएसई पर शेयर 640 रुपये पर बंद हुए, जो गुरुवार के बंद भाव से 11.70 रुपये या 1.86% अधिक है। बता दें कि कंपनी की हाल ही में शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी।

अगस्त में हुई लिस्टिंग

ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फर्स्टक्राई की मूल कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड की अगस्त के महीने में शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी। बाजार में लिस्टिंग होने के पहले दिन शेयर इश्यू प्राइस 465 रुपये से करीब 46 प्रतिशत उछाल के साथ बंद हुआ। बीएसई में शेयर इश्यू प्राइस से 34.40 प्रतिशत चढ़कर 625 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 52 प्रतिशत बढ़कर 707.05 रुपये पर पहुंच गया। अंत में 45.86 प्रतिशत की बढ़त के साथ 678.25 रुपये पर बंद हुआ। एनएसई में इसने 40 प्रतिशत उछाल के साथ 651 रुपये पर कारोबार शुरू किया। अंत में 44.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ 673.50 रुपये पर बंद हुआ।

आईपीओ की डिमांड

ब्रेनबीज सॉल्यूशंस के आईपीओ को बोली के अंतिम दिन 12.22 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी के 4,194 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 440-465 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी इश्यू से हासिल आय का इस्तेमाल ‘बेबी हग’ ब्रांड के तहत स्टोर खोलने, सब्सिडयरी कंपनियों में निवेश, विदेश में विस्तार और बिक्री एवं विपणन पहलों के लिए करेगी। इसके अलावा, एक हिस्सा सामान्य कॉरपोरेट कामों के लिए रखा जाएगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top