Last Updated on August 29, 2024 15:47, PM by Pawan
RIL bonus share : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 29 अगस्त को कहा कि वह 5 सितंबर को होने वाली बोर्ड मीटिंग में अपने शेयरधारकों को 1पर 1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने पर विचार करेगी और इसकी सिफारिश करेगी। मार्केट कैप के लिहाज से भारत की सबसे वैल्यूएबल कंपनी ने समूह की 47वीं एजीएम से कुछ मिनट पहले शेयरधारकों को इस फैसले के बारे में सूचित किया।
रिलायंस के बोनस शेयरों की हिस्ट्री
रिलायंस के बोनस शेयरों की हिस्ट्री पर नजर डालें तो इसके पहले बोनस शेयर का एलान 28 अक्टूबर 1983 को किया गया था। उस समय 5 शेयरों पर 3 बोनस शेयर जारी किए गए थे। उसके बाद अगले बोनस इश्यू का एलान 13 सितंबर 1987 को हुआ था। 1 पर 1 के अनुपात में जारी किए गए इस इश्यू की रिकॉर्ड डेट 29 नबंर 1997 थी।
इसके बाद अगले बोनस इश्यू का एलान 7 अक्टूबर 2009 को किया गया था। यह इश्यू 1 पर 1 शेयर के अनुपात में किया गया था। इसकी रिकॉर्ड डेट 27 नवंबर 2009 थी। इसके बाद अगले बोनस इश्यू का एलान 21 जुलाई 2017 को किया गया। यह इश्यू भी 1 पर 1 शेयर के अनुपात में किया गया था। इसकी रिकॉर्ड डेट 9 सितंबर 2017 थी
रिलायंस के राइट इश्यू का इतिहास
रिलायंस के राइट इश्यू के इतिहास पर नजर डालें तो पहले राइट इश्यू का एलान 30 सितंबर 1991 को किया गया था। इस इश्यू में 20 शेयर पर 1 राइट शेयर जारी हुए थे। इसकी रिकॉर्ड तिथि 12 अक्टूबर 1991 थी। दूसरे राइट इश्यू का एलान 30 अप्रैल 2020 को किया गया था। इस इश्यू में 15 शेयर पर 1 राइट शेयर जारी हुए थे। इसकी रिकॉर्ड तिथि 14 मई 2020 थी।
