Uncategorized

55 लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर के मिले ऑर्डर, ऑल टाइम हाई पर पहुंचे इस छोटी कंपनी के शेयर

Last Updated on August 29, 2024 12:27, PM by Pawan

 

स्मॉलकैप कंपनी जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर गुरुवार को नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 466.25 रुपये पर जा पहुंचे हैं। जीनस पावर के शेयरों में यह तेजी एक अनाउंसमेंट के बाद आई है। कंपनी ने घोषणा की है कि उसकी इकाई को 4469 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। पिछले 10 दिन में जीनस पावर को मिला यह तीसरा ऑर्डर है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 25 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है।

55.9 लाख स्मार्ट मीटर का ऑर्डर
जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर ने बताया है कि उसके पूर्ण मालिकाना हक वाली इकाई को 4469 करोड़ रुपये के लेटर ऑफ अवॉर्ड मिले हैं। यह ऑर्डर डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर (DT) मीटर समेत करीब 5.59 मिलियन (55.9 लाख) स्मार्ट प्रीपेड मीटर्स के डिजाइन, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, कमीशनिंग और मैनेजमेंट के लिए है। साथ ही, इसमें एडवांस्ड मीटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस प्रोवाइडर्स का अपॉइंटमेंट शामिल है। हाल के हफ्तों में कंपनी को 11003.08 करोड़ रुपये के तीन बड़े कॉन्ट्रैक्ट्स मिले हैं। कंपनी की टोटल ऑर्डर बुक अब 32500 करोड़ रुपये की हो गई है।

5 साल में कंपनी के शेयरों में 2100% से ज्यादा का उछाल
जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर (Genus Power Infrastructure) के शेयरों में पिछले 5 साल में 2100 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 30 अगस्त 2019 को 20.80 रुपये पर थे। जीनस पावर के शेयर 29 अगस्त 2024 को 466.25 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 3 साल में कंपनी के शेयरों में करीब 700 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 27 अगस्त 2021 को 58.05 रुपये पर थे। जीनस पावर के शेयर 29 अगस्त 2024 को 466.25 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले एक साल में जीनस पावर के शेयरों में 80 पर्सेंट की तेजी आई है।

कंपनी का कारोबार
जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर इलेक्ट्रिसिटी मीटरिंग सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक है। इसकी बाजार हिस्सेदारी करीब 27 पर्सेंट है। कई तरह के मीटर्स में कंपनी लीडर है। कंपनी ने एडवांस्ड स्मार्ट मीटरिंग सॉल्यूशंस डिवेलप किया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top