Uncategorized

Gainers & Losers: सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग, 28 अगस्त को इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Last Updated on August 28, 2024 18:08, PM by Pawan

रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद बाजार ऊपरी स्तर से फिसला और सेंसेक्स, निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई। वहीं रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद मिडकैप फ्लैट बंद हुए। आज के कारोबार में IT, फार्मा शेयरों में खरीदारी रही। सेंसेक्स 73.80 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 81,785.56 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 34.60 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 25,052.35 के स्तर पर बंद हुआ। आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन।

LTIMIndtree | CMP: Rs 6,114.60 | आज यह शेयर 6 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ। Kotak Institutional Equities ने स्टॉक को अपग्रेड किया है। दरअसल, कर्नाटक हाईकोर्ट से कंपनी को बड़ी राहत मिली। 378 करोड़ रुपये के GST नोटिस पर कंपनी ने स्टे लगाया है। कंपनी ने 20 अगस्त को नोटिस के खिलाफ अपील की थी।

Tata Elxsi | CMP: Rs 8,180 | आज यह शेयर 9 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। ब्रोकरेज फर्म Kotak Securities ने स्टॉक पर ‘sell’ कॉल दी है।

Tata Investment | CMP: Rs 7,197 | पिछले सत्र में मजबूत बढ़त के बाद मुनाफावसूली के कारण शेयर आज लगभग 3 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। इसके अलावा बीएसई और एनएसई ने भी स्टॉक को लॉन्ग टर्म ASM (Additional Surveillance Measure) से बाहर किया है। इसके अलावा, एक्सचेंजों ने कंपनी से शेयर वॉल्यूम में उतार-चढ़ाव के संदर्भ में स्पष्टीकरण मांगा है।

Insecticides India | CMP: Rs 1,015 | आज यह शेयर 9 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी आय अच्छी रही है। वित्त वर्ष 2024-2025 में कंपनी का मुनाफा 68 फीसदी बढ़ा है जबकि रेवेन्यू में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। कंपनी गुरुवार को बोर्ड बैठक में बायबैक पर विचार करेंगे।

GMM Pfaudler | CMP: Rs 1,402.85 | आज यह शेयर 3.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। दरअसल, 28 अगस्त को जीएमएम के 557.3 करोड़ रुपये के शेयरों की ब्लॉत डील हुई। इसके तहत करीब 41.2 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ जो कंपनी की 9.2 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। यह ब्लॉक डील 1352 रुपये के भाव फ्लोर प्राइस पर हुई जो एक कारोबारी दिन के पहले के क्लोजिंग प्राइस 1352 रुपये से 0.37 फीसदी डिस्काउंट पर है। हालांकि अभी तक सामने नहीं आया है कि इस ब्लॉक डील के तहत किसने शेयरों को बेचा और किसने खरीदा।

IndusInd Bank | CMP: Rs 1,409 | आज यह शेयर 2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। सीएलएसए ने स्टॉक पर ‘Outperform’ रेटिंग की राय दी है और टारगेट प्राइस 1800 रुपये का दिया है। जो कि मौजूदा स्तर से 28 फीसदी की अपसाइड दिखाता है।

DCX Systems | CMP: Rs 345.90 | आज यह शेयर 5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। कंपनी को 186 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी की कुल मार्केट कैप 3800 करोड़ रुपये है।

NBCC India | CMP: Rs 195 | आज यह शेयर 10 फीसदी की छलांग लगाता नजर आया। दरअसल पब्लिक सेक्टर की नवरत्न कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के बोर्ड की बैठक 31 अगस्त को होने वाली है। इस बैठक में कंपनी बोनस शेयर जारी करने पर फैसला लेगी। कंपनी ने 27 अगस्त को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है।

Trent | CMP: Rs 7,215 । तीन दिन की गिरावट के बाद आज यह शेयर 5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन ने स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 8100 रुपये का लक्ष्य दिया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top