Last Updated on August 28, 2024 11:02, AM by Pawan
QVC Exports Limited IPO: QVC एक्सपोर्ट्स लिमिटेड आईपीओ की आज बुधवार को शानदार लिस्टिंग हुई है। कंपनी के शेयर एनएसई पर अपने प्राइस बैंड 86 रुपये के मुकाबले 87% प्रीमियम प्रीमियम के साथ 161 रुपये पर लिस्ट हुए। इसका मतलब है कि जिन लोगों को यह आईपीओ मिला होगा, उन्हें पहले ही दिन तगड़ा मुनाफा हो गया होगा। हालांकि, लिस्टिंग के बाद इस शेयर में 5% का लोअर सर्किट लग गया और यह शेयर 152.95 रुपये पर आ गया। NSE पर शुरुआती कारोबार में ही इस शेयर में कोई खरीदार नहीं दिखा जबकि बेचने वालों की होड़ थी। बता दें कि सुबह 10:10 बजे इस शेयर बिक्री की संख्या 8,83,200 रही। NSE पर इसका मार्केट कैप 159.85 करोड़ रुपये रहा।
IPO को मिला था जबरदस्त रिस्पॉन्स
QVC एक्सपोर्ट्स लिमिटेड का आईपीओ 21 अगस्त को निवेश के लिए ओपन हुआ था। निवेशक इस इश्यू में 23 अगस्त तक पैसे लगा सकते थे। आईपीओ की कीमत 86 रुपये प्रति शेयर तय की गई थी। 23 अगस्त को बोली के अंतिम दिन यह 24.07 करोड़ के एसएमई आईपीओ को 535 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था, जिससे ऑफर पर 26,57,600 शेयरों की तुलना में 1,42,18,12,800 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई थीं। आंकड़ों के मुताबिक, रिटेल कोटा को 418.64 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था, जबकि गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणी को भी 596.57 गुना सब्सक्रिप्शन किया गया था।
बुक रनिंग लीड मैनेजर
खंडवाला सिक्योरिटीज लिमिटेड QVC एक्सपोर्ट्स IPO का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि कैमियो कॉर्पोरेट सर्विसेज लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है। क्यूवीसी एक्सपोर्ट्स आईपीओ के लिए बाजार निर्माता आफ्टरट्रेड ब्रोकिंग है। कंपनी आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल असुरक्षित लोन के पुनर्भुगतान और कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के लिए करेगी।
