Last Updated on August 27, 2024 8:22, AM by Pawan
AUGUST 27, 2024 / 8:01 AM IST
Market on Monday- मजबूत बंद हुआ था बाजार
26 अगस्त को भारतीय इक्विटी इक्विटी इंडेक्स मजबूत नोट पर बंद हुए थे। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 611.90 अंक या 0.75 फीसदी बढ़कर 81,698.11 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 187.40 अंक या 0.75 फीसदी बढ़कर 25,010.60 पर बंद हुआ था। निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयरों में हिंडाल्को, एनटीपीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फिनसर्व और ओएनजीसी रहे थे। जबकि गिरने वाले शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल्स, हीरो मोटोकॉर्प, अदानी पोर्ट्स, आयशर मोटर्स और मारुति सुजुकी शामिल रहे थें। पीएसयू बैंक को छोड़कर, अन्य सभी इंडेक्सों में तेजी रही थी। आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस और रियल्टी में 1-2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.2 फीसदी की बढ़त रही थी।
