Uncategorized

Aarti Drugs Share Buyback: 60 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक का ऐलान, 12% तक उछल गए शेयर

Last Updated on August 26, 2024 19:01, PM by Pawan

आरती ड्रग्स लिमिटेड (Aarti Drugs) ने आज 26 अगस्त को शेयर बायबैक का ऐलान किया है। कंपनी 60 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों को बायबैक करेगी। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में आज जमकर खरीदारी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 12 फीसदी तक उछल गया। यह 14 सितंबर 2023 के बाद से एक दिन में सबसे बड़ी उछाल है। कंपनी के शेयर 7.57 फीसदी की बढ़त के साथ आज 606.35 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 632.10 रुपये के अपने 52-वीक हाई को छू लिया। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 5574 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक लो 430 रुपये है।

Aarti Drugs Share Buyback से जुड़ी डिटेल

आरती ड्रग्स लिमिटेड का इरादा इस शेयर बायबैक के जरिए 6.65 लाख फुली पेड-अप इक्विटी शेयरों को फिर से खरीदने का है, जिनकी फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर है। आरती ड्रग्स द्वारा बायबैक किए जाने वाले शेयरों की संख्या कंपनी के कुल इक्विटी शेयरों का 0.72 फीसदी है। कंपनी ने बायबैक की कीमत ₹900 प्रति शेयर तय की है, जो मौजूदा मार्केट प्राइस से 60 फीसदी प्रीमियम पर है।

 

आरती ड्रग्स “टेंडर ऑफर” रूट के माध्यम से शेयरों का बायबैक करेगी, जिसका मतलब है कि बायबैक प्राइस फिक्स्ड रहेगा और इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। शेयर बायबैक के लिए रिकॉर्ड डेट 5 सितंबर 2024 तय की गई है। कंपनी द्वारा यह छठा शेयर बायबैक होगा। इसने 2016 में पहली बार शेयर बायबैक किया था। 2016 के बाद, कंपनी ने 2018, 2019, 2021 और 2023 में भी शेयर बायबैक किए हैं।

कैसा रहा है Aarti Drugs के शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में आरती ड्रग्स के शेयरों में 15 फीसदी की तेजी आई है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 18 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 22 फीसदी चढ़े हैं। पिछले एक साल में इसने 14 फीसदी का ही रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले 5 सालों में इसके निवेशकों को 418 फीसदी का शानदार मुनाफा हुआ है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top