Last Updated on August 25, 2024 23:14, PM by Pawan
Multibagger Stock: बीज और एग्रीकल्चरल प्रोडक्ट इंडस्ट्री की कंपनी श्रीओसवाल सीड्स एंड केमिकल्स लिमिटेड ने अपने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में तगड़ा रिटर्न दिया है। कंपनी ने हाल ही में अपने तिमाही नतीजों की घोषणा भी की है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 2.16 फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक NSE पर 35.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 324.72 करोड़ रुपये है। इसका 52-वीक हाई 61.17 रुपये और 52-वीक लो 23.25 रुपये है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 36 फीसदी की तेजी आई है।
कंपनी के तिमाही नतीजे
कंपनी ने FY24 की पहली तिमाही में 5052.61 लाख रुपये की इनकम दर्ज की। जून तिमाही में इसका प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) सालाना आधार पर पॉजिटिव रहा, जो 146.16 लाख रुपये (Q1FY24) के नुकसान से बढ़कर 229.67 लाख रुपये (Q1FY25) के प्रॉफिट पर पहुंच गया। कंपनी लगातार अपना कर्ज कम कर रही है और इसका डेट टू इक्विटी रेश्यो 0.32 परसेंट है।
कंपनी का शेयरहोल्डिंग पैटर्न
शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास कंपनी के 69.66 फीसदी हिस्सेदारी हैं। इसके अलावा पब्लिक के पास 30.34 शेयर हैं। श्रीओसवाल सीड्स एंड केमिकल्स बीज और एग्रीकल्चरल प्रोडक्ट्स इंडस्ट्री की कंपनी है, जो समय पर डिलीवरी के साथ हाई क्वालिटी वाले प्रोडक्ट देने के लिए जानी जाती है।
5 साल में 750% का तगड़ा रिटर्न
अगस्त 2019 में श्रीओसवाल सीड्स एंड केमिकल्स लिमिटेड के एक शेयर की कीमत महज 4.18 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 35.50 रुपये के भाव पर पहुंच गई है। यानी 5 साल में स्टॉक ने अपने निवेशकों को 750 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। इस अवधि के दौरान निवेशकों का पैसा करीब साढ़े आठ गुना बढ़ा है।
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
