Uncategorized

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Last Updated on August 19, 2024 9:45, AM by Pawan

Stock market : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 के 19 अगस्त को बढ़त के साथ खुला है।  गिफ्टी निफ्टी बढ़त के साथ 24,715 के आसपास कारोबार करते हुए बाजार के लिए अच्छे संकेत दे रहा है। वहीं, पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स-निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए थे। अमेरिका में मंदी की आशंका कम होने से निवेशकों में जोश आया था। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,330.96 अंक या 1.68 फीसदी बढ़कर 80,436.84 पर और निफ्टी 397.40 अंक या 1.65 फीसदी बढ़कर 24,541.20 पर बंद हुआ था।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

गिफ्ट निफ्टी में  तेजी

 

गिफ्ट निफ्टी में तेजी देखने को मिल रही है। यहा 75 अंक यानी 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 24,665 के आसपास दिख रहा है। आज यह 22,555.50 के स्तर पर खुला था। वहीं, पिछले कारोबारी दिन यह 24,590.00 के स्तर पर बंद हुआ था।

अमेरिकी बाजार में मजबूती

शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। आर्थिक मंदी की चिंता कम होने और ब्याज दरों में कटौती शुरू होने की उम्मीद बढ़ने से बाजार को सपोर्ट मिला।

डाव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 96.7 अंक या 0.24 फीसदी बढ़कर 40,659.76 पर बंद हुआ था। वहीं, एसएंडपी 500 इंडेक्स 11.03 अंक या 0.20 फीसदी बढ़कर 5,554.25 पर और नैस्डैक कंपोजिट 37.22 अंक या 0.21 फीसदी बढ़कर 17,631.72 पर बंद हुआ था।

एशियाई बाजार

सोमवार को एशियाई शेयर बाजार राहत की सांस लेते दिख रहे हैं। अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी का डर कम होने और महंगाई घटने को ब्याज दरों में कटौती शुरू होने की संभावना बढ़ने को ग्लोबल बाजारों में तेजी आई है। गिफ्ट निफ्टी करीब 75 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, निक्केई 15.50 अंक यानी करीब 0.04 फीसदी की कमजोरी के साथ 38,047.17 के आसपास दिख रहा है। जबकि, ताइवान का बाजार 111.46 अंक यानी 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 22,460.47 के स्तर पर नजर आ रहा है। जबकि हांग कांग का हैंग सेंग 166.04 अंक यानी करीब 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 17,593.58 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि कोस्पी में 0.23 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। वहीं, शंघाई कम्पोजिट 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

 

अमेरिका की बॉन्ड यील्ड

अमेरिका की बॉन्ड यील्ड की बात करें तो 20 साल की यूएस बॉन्ड यील्ड 3.89 फीसदी पर और 2 साल की यूएस बॉन्ड यील्ड 4.06 फीसदी परदिख रही है।

डॉलर इंडेक्स सपाट

सोमवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर इंडेक्स सपाट कारोबार करता दिख रहा था। फिलहाल ये 102.40 के स्तर पर दिख रहा है।

एशियाई करेंसीज की चाल मिलीजुली

सोमवार को एशियाई मुद्राएं अमेरिकी डॉलर के मुकाबले ज़्यादातर तेजी के साथ कारोबार कर रही हैं। मलेशियाई रिंगित में 1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई हैं। हालांकि, साल दर साल के आधार पर मलेशियाई रिंगित और सिंगापुर डॉलर को छोड़कर, अन्य सभी मुद्राएं लाल निशान में कारोबार कर रही थीं।

सोने में गिरावट

सोमवार को शुरुआती कारोबार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही। फिलहाल सोने में 0.16 फीसदी और चांदी में 0.15 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है।

कच्चे तेल में नरमी

सोमवार को शुरुआती एशियाई कारोबार में तेल की कीमतों में गिरावट आई है। क्योंकि सबसे बड़े तेल आयातक चीन में कमजोर मांग की आशंका ने बाजार पर निगेटिव असर डाला है। निवेशकों का फोकस मध्य पूर्व में युद्ध विराम वार्ता की प्रगति पर है। इससे आपूर्ति जोखिम कम हो सकता है।

WTI क्रूड में 0.33 और ब्रेंट क्रूड में 0.34 की गिरावट दिख रही है।

FII और DII फंड फ्लो

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) 16 अगस्त को नेट बॉयर रहे और उन्होंने 766 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी उसी दिन 2606 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top