Last Updated on August 18, 2024 21:24, PM by Pawan
Stock Dividend: स्मॉल कैप प्राइवेट सेक्टर के लेंडर साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank Ltd Share Price) के शेयर आने वाले सप्ताह में फोकस में रहेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि वे वित्तीय वर्ष 2024 के लिए अंतिम डिविडेंड के लिए एक्स-डेट का कारोबार करेंगे। खासकर बैंक में भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC) का निवेश है। बता दें कि एलआईसी के पास साउथ इंडियन बैंक के 6,67,11,540 इक्विटी शेयर हैं। यह कंपनी में 2.55 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। बीएसई स्मॉलकैप लिस्टेड बैंक का मार्केट कैप 6,535.18 करोड़ रुपये है।
साउथ इंडियन बैंक डिविडेंड 2024
बैंक के बोर्ड मेंबर ने पहले वित्तीय वर्ष 2024 के लिए 30 प्रतिशत अंतिम डिविडेंड भुगतान की घोषणा की थी। बता दें कि इससे पहले भी साउथ इंडियन बैंक ने लाभांश की समान राशि का भुगतान किया था। पिछले महीने के अंत में बैंक के बोर्ड ने शेयरधारकों की एलिजिबलिटी तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट तय की, जिन्हें प्रति शेयर 0.30 रुपये का भुगतान प्राप्त होगा। साउथ इंडियन बैंक ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “मंगलवार, 20 अगस्त, 2024 को ‘रिकॉर्ड डेट’ के रूप में तय किया गया है।”
बैंक का स्टॉक 30 रुपये के नीचे
स्मॉल कैप बैंक के शेयर वर्तमान में 25 रुपये पर कारोबार हैं। स्टॉक का 52 वीक का हाई प्राइस 36.91 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 19.12 रुपये है। साउथ इंडियन बैंक का शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 5% तक बढ़कर 25.12 रुपये पर बंद हुआ था। बीएसई एनालिटिक्स के मुताबिक, पिछले 2 सालों में बैंक स्टॉक में 245 फीसदी का उछाल आया है।
