Last Updated on August 16, 2024 23:02, PM by Pawan
एक साल पहले आए बोंडाडा इंजीनियरिंग के IPO ने निवेशकों का मालामाल कर दिया है। बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों ने शेयरहोल्डर्स को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। बोंडाडा इंजीनियरिंग का आईपीओ पिछले साल अगस्त में खुला था। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 75 रुपये था। बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर 16 अगस्त 2024 को 4 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 3188 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3250 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 142.50 रुपये है।
एक साल में शेयरों में 4000% की तेजी
बोंडाडा इंजीनियरिंग (Bondada Engineering) के शेयर पिछले एक साल में 4000 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी का आईपीओ 18 अगस्त 2023 को खुला था और यह 22 अगस्त तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 75 रुपये था। कंपनी के शेयर 30 अगस्त 2023 को 142.50 रुपये पर लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के बाद से बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर 16 अगस्त 2024 को 3188 रुपये पर जा पहुंचे हैं। 75 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर 4000 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं।
इस साल अब तक शेयरों में 650% से ज्यादा का उछाल
बोंडाडा इंजीनियरिंग (Bondada Engineering) के शेयरों में इस साल अब तक 650 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। कंपनी के शेयर इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 417.10 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 16 अगस्त 2024 को 3188 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों में 270 पर्सेंट का उछाल आया है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 847.05 रुपये से बढ़कर 3100 रुपये के पार पहुंच गए हैं। पिछले 3 महीने में बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों में 75 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है।
