Last Updated on August 15, 2024 2:19, AM by Pawan
Allcargo Logistics Q1 Results: ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स के शेयर आज बुधवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज 3% की गिरावट आई है और यह शेयर 58.63 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए। शेयरों में इस गिरावट के पीछे जून तिमाही के खराब नतीजे हैं। दरअसल, जून तिमाही में ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स का नेट प्रॉफिट 97% घट गया है और यह 3.36 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में नेट प्रॉफिट 198.26 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने क्या कहा?
ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, हालांकि समीक्षाधीन तिमाही में आय सालाना आधार पर 46 प्रतिशत बढ़कर 526.47 करोड़ रुपये हो गई, पिछले साल समान अवधि में यह 360.26 करोड़ रुपये थी। कंपनी की कर पूर्व आय पहली तिमाही में 20 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक है। ऑलकार्गो ने साथ ही बताया कि उसके अंतरराष्ट्रीय आपूर्ति श्रृंखला व्यवसाय ईसीयू वर्ल्डवाइड ने लैटिन अमेरिका में वृद्धि पहल के तहत अर्जेंटीना, उरुग्वे और पैराग्वे में एक नई नेतृत्व दल का गठन किया है।
शेयरों के हाल
ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स के शेयर इस साल YTD में अब तक 28% गिर गए हैं। सालभर में इसमें 16% और छह महीने में 17% की गिरावट है। हालांकि, पिछले पांच साल में इस शेयर ने 152 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 97.70 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 58.63 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 5,879 करोड़ रुपये है।
